स्लीपर बस पलटी: महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल, 10 गंभीर हालत में अजमेर रेफर

स्लीपर बस पलटी: महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल, 10 गंभीर हालत में अजमेर रेफर
WhatsApp Channel Join Now
स्लीपर बस पलटी: महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोग घायल, 10 गंभीर हालत में अजमेर रेफर


अजमेर, 9 मई(हि.स.)। अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रीनाथ ट्रेवल्स की सवारियों से भरी स्लीपर बस बुधवार रात करीब 12 बजे बांदरसिंदरी पुलिया (किशनगढ़) के पास बेकाबू होकर पलट गई। घटना के समय बस में बैठ लोग नींद में थे, अचानक हुए हादसे से चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बांदरसिंदरी थाना प्रभारी पारुल यादव व पुलिस के जवानों ने बस में यात्रियों की चीख पुकार सुनकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को पुलिस की गाड़ी और तीन एंबुलेंस से किशनगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर मदनगंज शहर थाना और रूपनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मदनगंज पुलिस थाना एसएचओ घनश्याम सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से कानपुर जा रही निजी स्लीपर बस बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में मेन हाईवे पर पलट गई। सूचना के बाद बांदरसिंदरी और मदनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पांच गंभीर घायलों को सबसे पहले पुलिस की गाड़ी से किशनगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन एंबुलेंस की मदद से करीब 30 घायलों को भी भर्ती कराया गया। किशनगढ़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद करीब 10 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

इटावा (यूपी) निवासी घायल कल्पना (22) पत्नी आकाश ने बताया कि रात में एकाएक तेज धमाका हुआ और बस में बैठे लोग एक के ऊपर एक गिर गए। कुछ समझ पाते, इससे पहले ही चीख-पुकार मच गई। अंधेरा होने के कारण काफी देर कुछ समझ ही नहीं आया क्या हुआ। कुछ ही देर में बस के पलटने का पता चला। हादसे के समय सभी लोग लगभग गहरी नींद में सो रहे थे

ये हुए घायल

अहमदाबाद निवासी सुथार मोहन (24) पुत्र वीरेंद्र भाई, रायबरेली यूपी निवासी रामबहादुर (40) पुत्र शिव मोहन, भिंड एमपी निवासी रश्मि (30) पत्नी सोनू, यूपी निवासी बलराम (60) पुत्र लालू, भिंड एमपी निवासी प्रदीप कुमार (24) पुत्र सुरेश भाई, इटावा यूपी निवासी कल्पना (22) पत्नी आकाश, मुरैना एमपी निवासी लक्ष्मण (30) पुत्र रामसहाय, भिंड एमपी निवासी वर्षा (15) पुत्र सुरेश, महू एमपी निवासी शिवम विश्वकर्मा (21) पुत्र बालकिशन, इटावा यूपी निवासी अवनीश राजावत (24) पुत्र मंगलसिंह, भिंड एमपी निवासी अनिता (24) पत्नी सूरज भाई उसकी 3 साल की बेटी हिमांशी और 6 माह की बेटी, बांदा यूपी निवासी रमेश सिंह (35) पुत्र शिवपूजन सिंह, जालौन यूपी निवासी जय कंवर (60) पत्नी रामस्वरूप, रायबरेली यूपी निवासी शशि (35) पत्नी रामबहादुर, रायबरेली यूपी निवासी शिवा सिंह (21) पुत्र हरिनारायण, ओरेया यूपी निवासी रोहित पुत्र मुख्तियार, फिरोजाबाद निवासी रिंकू (24) पुत्र अवधेश यादव, नरोडा अहमदाबाद निवासी वर्षीय रेनू (39) पुत्र शिवाधार, मिर्जापुर यूपी निवासी मुस्कान (18) पत्नी शिराज, कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (23) पुत्र सूरजपाल नायक, फहतपुर यूपी निवासी शिव किशोर (25) पुत्र शिवराम रेदास, औरैया यूपी निवासी हरी बाबू (23) पुत्र चरण सिंह राजपूत, रायबरेली यूपी निवासी देवी शंकर (18) पुत्र राम रावत, महाराज गंज यूपी निवासी मोहम्मद अख्तर (21), जालौन यूपी निवासी देवेंद्र (36) पुत्र रामस्वरूप तेली घायल हुए हैं। दुर्घटना की जांच जारी है। बस किन कारणों से पलटी अभी खुलासा नहीं हो सका है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story