ट्रक और कार की टक्कर मे कार सवार दो छात्रों और चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक और कार की टक्कर मे कार सवार दो छात्रों और चालक की मौत


ट्रक और कार की टक्कर मे कार सवार दो छात्रों और चालक की मौत


जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। जयपुर में ट्रक से स्कोडा कार भिड़ गई, जिसमें दाे छात्रों सहित वाहन चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे से कार के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर का शव कार में बुरी तरह से कार में फंस गया था। घंटे भर की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

रामनगरिया थाने के डीओ रमेश कुमार ने बताया कि शनिवार रात डेढ़ बजे पुलिस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना मिली थी। प्रताप नगर के एनआरआई सर्किल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचा। मौके पर स्कोडा कार में अमीष (19) पुत्र राजीव वाधवा निवासी मानसरोवर और वेदांत (19) पुत्र गिरधर आहलूवालिया निवासी पाम कॉलोनी जगतपुरा मिले। दोनों गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव इसी हॉस्पिटल में रखवा दिए गए थे।

जानकारी के मुताबिक स्कोड़ा कार वेदांत की थी। वेदांत का ड्राइवर विकास कार चला रहा था। दुर्घटना के बाद उसका शरीर कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया। विकास के शव को एसएमएस की माेर्चरी में रखवाया गया है। अमीश और वेदांत के परिवार वालों को पुलिस ने रात में ही सूचना दे दी थी। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। विकास सीतापुरा में ही किराए के मकान में रहता था। मौके पर पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रताप नगर से होते हुए जवाहर सर्किल की तरफ कार जा रही थी। ड्राइवर ट्रक को मोड़ रहा था। इतने में तेज गति से आ रही कार ट्रक से भिड़ गई। ट्रक में सब्जियां भरी थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / जितेन्द्र तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story