एसके जोधपुर मैराथन 17 को, बॉलीवुड सेलिब्रेटी जिम्मी शेरगिल आएंगे
जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। आईआईइएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मेनेजमेंट द्वारा एसके फाइनेंस के साथ एसके जोधपुर मैराथन के दूसरे संस्करण का 17 दिसम्बर को आयोजन किया जाएगा। पहले संस्करण में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी के साथ जोधपुर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था और जोधपुर को सबसे स्वच्छ, सुन्दर और स्वस्थ शहर बनाने के लिए दौड़ लगाई थी। इस बार अभिनेता जिम्मी शेरगिल बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट मौजूद रहेंगे।
एसके जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि जोधपुर में फिटनेस और रनिंग को लेकर एक कल्चर की शुरुआत हो चुकी है और इस बार के दूसरे संस्करण में देशभर के धावक जोधपुर में दौड़ते नजऱ आएंगे। मैराथन में कुल चार कैटेगरी रखी गयी है। इसमें 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की टाइम्ड रन रखी गयी जिसमे पार्टिसिपेट करने वाले रनर को टाइमिंग चिप के जरिये रन फिनिश करने के बाद ऑफिशियल टाइमिंग मिलेगी साथ ही सभी को मैडल टी शर्ट और रिफ्रेशमेंट भी दिए जाएंगे। इसके अलावा 3 किमी की रन भी रखी गयी है जिसमे रजिस्ट्रेशन करने वालो को मैडल, टी शर्ट और रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।