सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव 9 जून को

सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव 9 जून को
WhatsApp Channel Join Now
सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव 9 जून को


जयपुर, 7 जून (हि.स.)। श्री खोले के हनुमान जी अपने आराध्य श्री राम जी का पाटोत्सव 9 जून को मनाएंगे।। ग्यारह दिवसीय पाटोत्सव के दौरान वेदमाता गायत्री, गंगा माता, अन्नपूर्णा माता का पाटोत्सव भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा । जयपुर के प्रसिद्ध भजन मंडल हर दिन सुबह-शाम सामूहिक सुंदरकांड और भजन गायन करेंगे। यज्ञ आहुति की सुगंध और श्री राम जय राम जय जय राम के उच्चारण से 11 दिन लक्ष्मण डूंगरी गुंजायमान रहेगी।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति प्रन्यास के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने गुरुवार को बताया कि शनिवार 8 जून को श्री माथुर चतुर्वेदी युवा सभा और श्री राम बजरंग मानस मंडल पांच्यावाला की ओर से रामोत्सव मनाया जाएगा। 6 बजे श्री राम दरबार का श्रृंगार, 7 बजे सामूहिक सुंदरकांड और भजन गायन होगा। रामोत्सव में माथुर चतुर्वेदी, महेन्द्र चतुर्वेदी, वैद्य अंशुमान, गिरधारी, गोविंद चतुर्वेदी कार्यक्रम के संयोजक होंगे। श्री खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित सियाराम जी और अन्य देवालयों का पाटोत्सव 9 से 23 जून तक मनाया जाएगा। 9 जून को सियाराम जी का पाटोत्सव भक्तजनों और संत-महंतों की उपस्थिति में मनाया जाएगा। प्रबंध समिति ने पाटोत्सव के कार्यक्रमों के लिए समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। सोमवार को सुबह 6 बजे सियाराम जी महाराज का 108 औषधि द्रव्यों से मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक होगा। प्रात: 8 बजे वेद पाठ, 9 बजे श्री वाल्मीकि रामायण का अखंड पारायण प्रारंभ, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, 11.30 बजे आमंत्रित संतगण एवं महंतगण द्वारा विशेष उत्सव आरती होगी। 12 बजे संत-महंत सम्मान और आशीर्वचन होगा। युवा सत्संग रामायण सेवा समिति के सत्यनारायण ठाकुरिया और महेश माचीवाल के संयोजन में दोपहर एक बजे सामूहिक सुंदरकांड पाठ. शाम 6:30 बजे गौरांग महाप्रभु सत्संग मंडल के राधामोहन नानूवाला के सानिध्य में भजन-संकीर्तन एवं बधाई गायन की प्रस्तुति होगी।

सोमवार 10 जून को शाम 7 बजे अमर जेतपुरिया, राजेन्द्र सैनी के संयोजन में श्री गणेश भजन मंडल द्वारा भजन एवं बधाई गायन होगा। प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मंगलवार,11 जून को वैद्य अशोक शर्मा के संयोजन में वेदमाता गायत्री का अठारहवां पाटोत्सव के तहत प्रातः: 6 बजे महाभिषेक, आठ बजे गायत्री मंत्र जाप, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार, 11 बजे राजभोग के बाद विशेष उत्सव आरती होगी। मध्याह्न 12 बजे गुरुकृपा सत्संग मंडल द्वारा सामूहिक सुंदरकांड, शाम 7 बजे श्री निम्बार्क सत्संग मण्डल के जुगल किशोर सैनी के संयोजन में भजन, बधाई गायन होगा। बुधवार, 12 जून को मध्याह्न 2 बजे माया मिश्रा, रुकमणी देवी के संयोजन में महिला मंडल बदनपुरा द्वारा भजन एवं बधाई गान होगा। शाम 7 बजे सुमरिन कंडीरा के संयोजन में रामानन्दीय वैष्णव सम्प्रदाय मण्डल द्वारा भजन और बधाई प्रस्तुत की जाएगी। गुरुवार, 13 जून को सुबह 8 बजे बलराम दास सत्संग मण्डल के रामेश्वर प्रसाद लवाण वाले, नवीन आकड़ के संयोजन में भजन और बधाई गायन होगा। श्री कैलाश गौड़ के संयोजन में श्री विप्र गौड मण्डल द्वारा शाम 7 बजे गुरु बृहस्पति कथा एवं भजन गायन प्रस्तुति।

शुक्रवार 14 जून को सियाराम जी महाराज का छठी उत्सव सायं 6 बजे शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर भक्तजनों के बीच फल, वस्त्र व अन्य वस्तुओं का उपहार स्वरूप उछाल किया जायेगा। छठी उत्सव के संयोजक प्रवीण भैया व गोपाल लाल सैनी होंगे।

मुख्य संयोजक ओम रावत ने बताया कि शनिवार, 15 जून को अन्नपूर्णा माता का सप्तम पाटोत्सव मनाया जाएगा। अन्नपूर्णा माता का सुबह 6 बजे महाभिषेक, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, 11.30 बजे विशेष आरती होगी। इन कार्यक्रमों का आयोजन सरयू शरण शर्मा के संयोजन में होगा। दोपहर 3 से 6 बजे तक भानु प्रकाश शर्मा के संयोजन में शिव सत्संग मंडल द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन, बधाई, शाम 7 बजे श्री आजाद नवयुवक मण्डल के योगेन्द्र गौड़ के संयोजन में युगल महाराज के पदों का गायन करेंगे।

16 जून को गंगा माता का सोलहवां पाटोत्सव में प्रातः: 6 बजे महाभिषेक प्रातः: 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार प्रातः: 11 बजे राजभोग और 11.30 बजे विशेष उत्सव आरती की जाएगी। यह कार्यक्रम ओम रावत मोर कुटीर वाले के संयोजन में सम्पन्न होगा। इस मध्य पूर्व सुबह 9 बजे श्रीमन्नारायण संकीर्तन मंडल की ओर से मोहन कूलवाल के संयोजन में हरिनाम संकीर्तन तथा बधाई गायन होगा। संध्या में 7 बजे भजन और नौका विहार कराया जाएगा।

पाटोत्सव के क्रम में शनिवार, 22 जून को रात्रि 8 बजे महेश रामायण सत्संग मण्डल द्वारा सामूहिक सुंदरकाण्ड, भजन, बधाई गायन द्वारका प्रसाद सोढ़ानी के संयोजन में होंगे।

पाटोत्सव के समापन दिवस 23 जून को खोजी द्वाराचार्य त्रिवेणी धाम, पीठाधीश्वर स्वामी रिछपाल दास देवाचार्य के सान्निध्य में सुबह 9 बजे श्री हरिनाम संकीर्तन, बधाई गायन के बाद समापन समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर त्रिवेणी धाम सत्संग मण्डल प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम रामअवतार अग्रवाल और रामचन्द्र अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story