राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का सोलहवां दीक्षान्त समारोह 10 को : उपराष्ट्रपति धनखड़ आएंगे
जोधपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का सोलहवां दीक्षान्त समारोह शनिवार 10 फरवरी को विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
कार्यवाहक कुलसचिव अंकित सिंघल ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ होंगे एवं न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय संदीप मेहता, विशिष्ठ अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय एवं कुलाधिपति राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एम.एम. श्रीवास्तव करेंगे।
दीक्षान्त समारोह में कुलपति, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर प्रो. हरप्रीत कौर के द्वारा स्वागत अभिभाषण होगा एवं विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। दीक्षान्त समारोह में 111 स्नातक के, स्नाकोत्तर के 47. एम.बी.ए. के 10 छात्र-छात्राओं को एवं 7 शोधार्थियों को उपाधियां दी जायेगी।
दीक्षान्त समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 22 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल भी प्रदान किये जायेंगे। समारोह में उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति भी सम्मिलित होंगे। दीक्षान्त समारोह को भव्य एवं सफल बनाने के लिए कुलपति के आदेश पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।