छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
छह पुलिसकर्मी कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित


जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट में उत्कृष्ट, सराहनीय,मेहनत,लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले छह पुलिसकर्मियों को ‘‘कांस्टेबल ऑफ दी मंथ’’के अवार्ड से सम्मानित किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो। इसके लिए जयपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है। साथ ही कांस्टेबल ऑफ दी मंथ पुरस्कार से पुलिसकर्मियों के मनोबल में बढोतरी के साथ-साथ पुलिसकर्मी बेहतर व सराहनीय कार्य करने के प्रेरित होंगे। कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड की शुरुआत मार्च माह से की गयी थी।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि छह पुलिसकर्मियों को कांस्टेबल ऑफ दी मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया है। सभी पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय और समर्पण से काम को लेकर जुलाई-2024 में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए चिह्नित किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (डीसीपी) ऑफिस में तैनात कांस्टेबल शंकर लाल, सदर थाने के कांस्टेबल इन्द्राजमल, आमेर थाने के कांस्टेबल गिरधारी, सोडाला थाने के कॉन्स्टेबल रघुनाथ, ट्रेफिक कांस्टेबल प्रेम सिंह तथा जयपुर कमिश्नरेट के चुनाव सेल ऑफिस के कांस्टेबल राजेश भारद्वाज काे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story