राजस्थान के तीन जिलों में मिले कोरोना के छह नए संक्रमित

राजस्थान के तीन जिलों में मिले कोरोना के छह नए संक्रमित
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के तीन जिलों में मिले कोरोना के छह नए संक्रमित


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के तीन जिलों में मंगलवार को छह नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सात संक्रमित रिकवर हुए है, इनके बाद सक्रिय मामले 55 रह गए।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 938 सैम्पल्स की जांच की गई। इसमें जयपुर में चार, झुंझुनूं व भीलवाड़ा में एक-एक नया संक्रमित सामने आया। जबकि जयपुर में छह और उदयपुर में एक संक्रमित रिकवर हुआ। इसके बाद सक्रिय मामले 55 रह गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story