राजस्थान के छह जिलों में मिले कोरोना के छह नए मामले
जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना के नए सब वेरिएंट जेएन-1 से पीड़ित मरीज अब बढ़ रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को छह जिलों में छह नए मरीज इस वेरिएंट के सामने आए। दो मरीजों की रिकवरी होने के बाद सक्रिय मामले 36 रह गए।
कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। कई राज्यों में लगातार कोविड के मरीजों में इजाफा हो रहा है। राजस्थान में भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। पिछले दिनों प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिसकी वजह से चिकित्सा महकमा चिंतित है। प्रदेश में गुरुवार को विभिन्न जिलों में 1149 सैम्पल्स की जांच में छह नए मरीज सामने आए। ये मरीज सीकर, नागौर, झालावाड़, जयपुर, भरतपुर और बांसवाड़ा में मिले। भरतपुर और झुंझुनूं में एक-एक संक्रमित रिकवर हुआ। प्रदेश में कोरोना के 36 मामले हैं। इनमें सर्वाधिक 20 मामले जयपुर में है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।