गुरु जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन हाेगा
बीकानेर, 12 सितंबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04709, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल रेलसेवा 01.10.24 को सिरसा से 19.40 बजे रवाना होकर 02.10.24 को 05.40 बजे नोखा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04710, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा 03.10.24 को नोखा से 08.45 बजे रवाना होकर 18.45 बजे सिरसा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।