चेटीचंड पर सिंधी समाज ने की भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना

चेटीचंड पर सिंधी समाज ने की भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
चेटीचंड पर सिंधी समाज ने की भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना


बीकानेर, 10 अप्रैल (हि.स.)। चेटीचंड पर्व को लेकर बुधवार को सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना की। इस अवसर संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चेटीचंड महोत्सव के आठवें चरण में भगवान झूलेलाल का जल और ज्योति से पूजन मातृ शक्ति सत्संग मंडली ने किया।

पूजन के बाद निज मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा धोबी तलाई निज मंदिर से शुरू हुई जिसकी पूर्णाहुति गंगाशहर रोड, बैंक ऑफ इण्डिया, ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार, ताजिया चौक व गली नम्बर 8 से होकर पुन: संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट मंदिर तक पहुंचकर हुई। इसमें भारतीय सिन्धु सभा महानगर की कांता, वर्षा, दादी कलावती, मधु, व विद्या के नेतृत्व किया।

कलश यात्रा को लेकर व्यवस्था ट्रस्ट के सचिव तेजप्रकाश वलीरमाणी, लक्ष्मण किशनानी के सान्निध्य में की गई। ट्रस्ट के श्याम वाधवानी, मानसिंह मामनानी, हेमंत गोरवानी हासानंद मंघवानी,भारतीय सिन्धु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व धोबी तलाई सिन्धु सभा के अध्यक्ष पवन कुमार खत्री ने बताया कि कल चेटीचंड महोत्सव मनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story