देवनानी का पूज्य सिंधी केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now
देवनानी का पूज्य सिंधी केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन


जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज एक पुरूषार्थी कौम है, जो विभाजन विभीषिका में सब कुछ खोकर फिर से उठ खड़ा हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक बनाए जाने पर यहां सिविल लाइन स्थित उनके राजकीय निवास पर पंचायत प्रतिनिधियों ने उनका अभिनंदन किया। इससे पहले देवनानी से पूज्य सिंधी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुख्य संरक्षक के लिए अनुरोध किया। देवनानी की सहमति मिलने के बाद प्रतिनिधिगण ने उनका साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

देवनानी ने कहा कि सिंधी खाली हाथ भारत आए लेकिन समाज ने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। समाज पुरूषार्थी बना और मेहनत से काम किया। सिंधी समाज ने अथक प्रयासों से देश की तरक्की में सहयोग किया। सिंधी समाज ने कभी परिस्थितियों से हार नहीं मानी। विपरीत हालातों में भी सिंधी दृढ़ प्रतिज्ञ होकर पुरूषार्थी बने रहे। आज देश में सिंधी जहां भी है वे एक सच्चे राष्ट्रभक्त के रूप में भारत की तरक्की में हाथ बंटा रहे हैं। उन्होंने सिंधी समाज से आग्रह किया कि अपने विपुल और समृद्ध इतिहास को सदैव याद रखें और अगली पीढ़ी को बताएं तभी हमारा इतिहास जिंदा रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाजन में समाज ने बहुत तकलीफें झेली हैं। इसके बावजूद सिंधी समाज ने देश में अपनी पहचान बनाई है। युवा पीढ़ी को आगे आकर समाज निर्माण को अपने हाथों में लेना होगा। इस अवसर पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के शिष्ट मडल में अध्यक्ष गिरधारी लाल मनकानी, महासचिव जेठानंद नंदवानी, बीडी टेकवानी, गोवर्धन आसनानी, राजेंद्र मोटवानी, अमर गुरबानी, हेमंत खटवानी, किशन वाधवानी, कमल आसनानी और जितेश जेठानंदानी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story