बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा मामला : अजमेर सर्वसमाज में गुस्सा, बाजार बंद रखे, मौन जुलूस निकाला

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा मामला : अजमेर सर्वसमाज में गुस्सा, बाजार बंद रखे, मौन जुलूस निकाला


अजमेर, 16 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा से

अजमेर में भी गुस्सा है। अजमेर में शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक बाजार बंद

रखे गए। इसके साथ ही सकल हिंदू समाज के द्वारा गांधी भवन से कलेक्ट्रेट तक

मौन जुलूस निकाला गया जहां जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित को राष्ट्रपति के

नाम ज्ञापन सौंपा गया।

सकल हिंदू समाज ने ज्ञापन में बताया कि

अस्थिरता और सत्ता परिवर्तन के बाद वहां रह रहे हिंदुओं और अल्पसंख्यक

समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, और

हिंदू बहन-बेटियों के साथ जो बुरा व्यवहार किया जा रहा है यहां तक कि

दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। भारत सरकार से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक की

संस्थाओं को इस अमानवीय अत्याचारों को रोककर वहां रह रहे हिंदुओं सहित

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसे लेकर जिला कलेक्टर को

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है।

सकल हिंदू समाज के द्वारा

कलेक्ट्रेट के बाहर राम भजन और हनुमान चालीसा के साथ संकीर्तन किया गया।

जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। भारत सरकार न केवल

बांग्लादेश के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक व्यापारिक स्थलों

की सुरक्षा सुनिश्चित करें, जिन हिंदुओं की संपत्तियों को बांग्लादेश में

नष्ट किया गया है उसकी भरपाई की जाए। जिन निर्दोष हिंदू अल्पसंख्यकों की

हत्या हुई है उनके परिजनों को मुआवजा सरकारी नौकरी दी जाए साथी अल्पसंख्यक

समुदायों के हिंसा में घायल हुए नागरिकों की समुचित चिकित्सा का प्रबंध

सरकारी खर्चे पर करवाया जाए। जो लोग इस अमानवीय हिंसा में दोषी हैं उनको

कठोरता से सजा दिलाई जाए। साथ ही बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र संघ का एक

स्थाई कमीशन नियुक्त किया जाए, जो वहां हिंदुओं की सुरक्षा के बारे में

लगातार जानकारी लेता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story