अब दूरदराज में बीमार पशुओं को घर बैठे निःशुल्क मिलेगा इलाज
झालावाड़, 24 फरवरी (हि.स.)। अब ग्रामीण इलाकों में पशु चिकित्सा सेवा से वंचित पशुओं को अब घर बैठे निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। निशुल्क नंबर पर पशुपालक के फोन करते ही वेटरनरी वाहन मौके पर पहुंचेगी और इलाज करेंगी। जिले की आठ पंचायत समितियों में वाहनों की सुविधा रहेगी। शनिवार को कार्यक्रम के दौरान पांच वेटरनरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तीन वाहनों को बाद में रवाना किया जाएगा।
मोबाइल पशुचिकित्सा सेवा वाहनों का राज्य स्तरीय फ्लेग ऑफ कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने हरी झंडी दिखाकर पांच वाहनों को रवाना किया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक टीए बंसोड़ ने बताया कि झालावाड़ जिले के मनोहरथाना, खानपुर, बकानी, झालरापाटन, पिड़ावा के लिए पांच वाहन को भेज दिया है। इसमें एक डॉक्टर, कम्पाउंडर, ड्राइवर दवाइयां की सुविधा के साथ मौजूद रहेंगे। जब भी पशुपालक निर्धारित नंबर 1962 पर सूचना देंगे ,वहां पशुपालक के घर पहुंच कर इलाज करेंगे। उपनिदेशक ने बताया कि करीब एक माह तक वेटनरी वाहन केवल कैंप करेगी। इसके बाद निशुल्क नंबर की सुविधा शुरू होने पर घर बैठे पशुपालक को इलाज की सुविधा मिल सकेगी। जिले में आठ पंचायत समिति में 8 वेटरनरी वाहन की सुविधा रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।