राजकीय सम्मान के साथ एसआई सरजिल मलिक को दी विदाई, सड़क हादसे में हो गयी थी मौत
जैसलमेर, 6 मई (हि.स.)। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एसआई सरजिल मलिक को सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ गड़ीसर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान तमाम पुलिस के आला अधिकारियों के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरनचन्द्र शर्मा, एक्स एमएलए रूपाराम धनदेव, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी, बाड़मेर एसपी नरेंद्र मीना समेत कई लोग मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों के साथ तिरंगे में लिपटे एसआई मलिक को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अपने साथी को अंतिम विदाई दी।
गौरतलब है कि बाड़मेर में तैनात सब इंस्पेक्टर सरजिल मलिक की सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई थी। मलिक बाड़मेर से जैसलमेर अपने चचेरी बहन की सगाई में आए थे। जैसलमेर से बाड़मेर लौटते समय उनकी कार आकल फांटे के पास पलट गई जिससे वे गंभीर घायल हो गए। घायल मलिक को निजी गाड़ी से जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। गंभीर स्थिति में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उनको जोधपुर रेफर किया गया मगर जोधपुर में इलाज के दौरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। सोमवार शाम करीब 5 बजे उनका शव जोधपुर से जैसलमेर लाया गया। जहां गड़ीसर स्थित कब्रिस्तान में उनको राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
एसआई सरजिल मलिक (40) अभी बाड़मेर की महावीर नगर पुलिस चौकी में इंचार्ज के पद पर तैनात थे। सर्जिल मलिक की चचेरी बहन की रविवार दोपहर में जैसलमेर में सगाई थी। उसमें शामिल होने के बाद सरजिल कार से बाड़मेर में ड्यूटी पर लौटने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन कुछ ही दूरी पर हादसा हो गया। उनकी कार बेकाबू हो गई और खाई में पलट गई। हादसे में मलिक गंभीर घायल हुए। उनके हाथ, पैर, गर्दन व सिर में काफी चोट आई थी। इलाज के दौरान जोधपुर में उनकी मौत हो गई। इससे परिवार में शोक व्याप्त हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।