एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामला: बाबूलाल कटारा को तीन और बाकी अन्य आरोपिताें को सौंपा दाे दिन के रिमांड पर

WhatsApp Channel Join Now
एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामला: बाबूलाल कटारा को तीन और बाकी अन्य आरोपिताें को सौंपा दाे दिन के रिमांड पर


-एसओजी ने 10 आरोपिताें को किया कोर्ट में पेश

जयपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने मंगलवार को बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका समेत दस ट्रेनी एसआई को एसओजी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में लाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात था। कोर्ट ने बाबूलाल कटारा को तीन दिन के रिमांड पर भेजा, जबकि अन्य आरोपिताें को दाे दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। एसओजी इस मामले में लगातार कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। एसओजी इस प्रकरण में पेपर लीक की साजिश और इसकी जड़ों को गहराई तक खोजने में जुटी है , ताकि इस घोटाले के सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।

एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका, उनके बेटे देवेश और बेटी शोभा सहित पांच ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद एसओजी ने रिमांड की अवधि समाप्त होने से पहले सोमवार को बाबूलाल कटारा को लेकर आरपीएससी का दौरा किया। इसके बाद, रामूराम राईका और उनके बेटे-बेटी को भी आरपीएससी ले जाया गया। यहां लगभग 10 घंटे तक बाबूलाल कटारा के सील्ड कमरे की तलाशी ली गई और राईका तथा कटारा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई। पांच सब इंस्पेक्टर में शोभा राईका, देवेश राईका, मंजू देवी, अविनाश और विजेंद्र शामिल हैं। एसओजी ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र और रितु शर्मा के घर पर सोमवार को तलाशी में मिली डायरी के तथ्यों की भी जांच करने में जुटी है। डायरी में लेन-देन का पूरा हिसाब था। इसके अलावा, कटारा के पास पेपर लीक से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story