श्याम बाबा का फाल्गुनी लक्खी मेला सोमवार से, भक्तों को खाटू नरेश के दरबार में होंगे खास दर्शन
सीकर, 10 मार्च (हि.स.)। बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का आगाज सोमवार से होगा। इसको लेकर प्रशासन, पुलिस और श्रीश्याम मंदिर कमेटी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी है। इस बार मेले में आने वाले भक्तों को लखदातारी खाटू नरेश के दरबार में दिल्ली के इंडिया गेट की झांकी का दीदार होगा। मंदिर परिसर में भगवान गणेश, ऊं, राधा-कृष्ण, मां सरस्वती, माता वैष्णों आदि झांकियों के अलावा फूल बंगले के भी दर्शन होंगे।
श्याम मंदिर कमेटी की ओर से इस सजावट को लेकर बंगाल से 125 के करीब कारीगर को बुलाया है। यह टीम पांच मार्च से दिन-रात काम में जुटी हुई है। मंदिर की पूरी सजावट 14 मार्च तक पूरी हो जाएगी। कमेटी की ओर से अब तक चार धाम, शीश महल, फूल बंगला, भगवान श्री कृष्ण एवं श्याम बाबा की आराध्य देवी सिंह वाहिनी मां दुर्गा, मयुर, गजराज, राज महल, तिरूपति मंदिर, चार धाम आदि झांकियों से दरबार को सजाया जा चुका है। श्याम दरबार को सजाने में देसी व विदेशी वस्तुओं का उपयोग किया जा रहा है। मुख्य कारीगर अविराम पात्रा व ठेकेदार मधुसूदन ने बताया कि चार लाख के करीब रंग - बिरंगे आर्टिफिशियल फूल व लटकन चाइना से मंगवाए गए है। 1000 थर्माकोल, 700 पीस प्लाई, 2000 बांस, 10000 मीटर रंग-बिरंगा कपड़ा, कोलकाता लटकन एक ट्रक, दिल्ली व कोलकाता से सुगंधित फूल, दो क्विंटल कील, दो क्विंटल तार आदि सामान काम में लिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।