मिलावट के खिलाफ जयपुर में चला अभियान: दूध मंडी में इक्कीस प्रतिष्ठानों से लिए 47 नमूने
जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। होली के त्योहार के दृष्टिगत आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कमिश्नरेट की ओर से मिलावट पर रोकथाम के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गुरुवार को जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 47 नमूने लिए गए।
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि दूध मंडी, शास्त्री नगर में संचालित 21 प्रतिष्ठानों एवं पनीर बनाने की इकाइयों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इन प्रतिष्ठानों से पनीर, मावा एवं घी के 47 नमूने लेकर मौके पर ही मोबाइल लैब के माध्यम से जांच करवाई गई। जांच में घी के एक नमूने में मिलावट पाई गई। घी, मावा एवं पनीर के 5 नमूने संदिग्ध पाए गए। बालाजी पनीर हाउस में घी का नमूना बीटी टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर 20 किलो घी जब्त किया गया। आरके डेयरी एवं दीपक डेयरी पर कमियां पाई जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इंप्रूवमेंट नोटिस दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि दीपक डेयरी से घी एवं पनीर का नमूना, बालाजी डेयरी से घी का नमूना, राहुल फेस फार्म से घी, धाभाई पनीर उद्योग एवं आर.के. डेयरी से पनीर एवं मावा के नमूने जांच के लिए गए। इन नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा स्वयं मौके पर उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि होली के त्योहार के मद्देनजर प्रदेशभर में सघन अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने 368 निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के 511 सैम्पल लिए हैं। साथ ही 1180 किलो खाद्य पदार्थों को जब्त या नष्ट किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।