नाथद्वारा में भी श्रीनाथजी कॉरिडोर बनना चाहिए- कृपाशंकर
राजसमंद, 23 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि नाथद्वारा में भी काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर बड़ा कॉरिडोर बने।
वे मंगलवार को श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु की ग्वाल झांकी के दर्शन के बाद मीडिया से मुखातिब थे। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि श्रीजी प्रभु के दर्शन की अनुभूति वो शब्दों में बया नहीं कर सकते, प्रभु साक्षात यहां विराज रहे हैं और उनका सौभाग्य है कि वे प्रभु के दर्शन करने यहां आ पाए। उन्होंने कहा कि वे श्रीजी प्रभु के भक्त है और सदैव उनके प्रयास रहेंगे कि राजनीतिक स्तर पर भी किसी तरह से श्रीजी प्रभु की हवेली के विकास और नाथद्वारा नगर के विकास के लिए कुछ कर सकें।
दर्शन के उपरांत वे श्री महाप्रभुजी की बैठक पहुंचे, जहां मंदिर परंपरानुसार श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनको फेंटा बांधकर, रजाई एवं उपरणा ओढ़ाया व प्रसाद भेंट कर उनका समाधान किया। कृपाशंकर सिंह द्वारा मंदिर में मनोरथ भी कराया गया और मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर श्री सुदर्शन चक्र पर ध्वजा व इत्र की सेवा की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।