श्री विश्वकर्मा सर्किल का लोकार्पण गुरुवार को, सुथार समाज के प्रत्येक घर से लिया गया है सहयोग
बीकानेर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय के गजनेर रोड़ पर डूडी पेट्रोल पंप के सामने नवनिर्मित श्री विश्वकर्मा सर्किल का लोकार्पण गुरुवार, 26 अक्टूबर को संत महात्माओं के कर कमलों से होगा। सुथार समाज के प्रत्येक घर से इस सर्किल के लिए सहयोग लिया गया है। इस सर्किल को बनाने के लिए समाज के लोगों को चार वर्ष संघर्ष करना पड़ा। नतीजा यह निकला कि अब यह बनकर तैयार हो गया है और लोकार्पण की सारी तैयारियां हो चुकी है।
यह जानकारी बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन में श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पत्ति ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष पवन माकड़ और उपाध्यक्ष लालचंद खोखा ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को दी। इस अवसर पर सचिव बाबूलाल माकड़, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मोटयार, सह सचिव मघाराम धामू, व्यवस्थापक शंकरलाल नागल, सह व्यवस्थापक देवकिशन गैपाल, ट्रस्टी मघाराम माकड़, बाबूलाल कुलरिया, श्रीकिशन मांडण, चोरुलाल मांडण व गणेश नागल सहित पन्नालाल नागल 'कामयाब कलम' भी मौजूद थे।
माकड़ ने बताया कि सर्किल के निर्माण के लिए आबूरोड़ से पत्थर मंगवाया गया है जिसके चारों ओर हाथ से विभिन्न प्रकार के कार्य करते हुए कारीगरों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर सर्किल बनाने के लिए वर्ष 2019 में सामाजिक कार्यकर्ता चोरुलाल सुथार ने पहल की थी। प्रशासन के साथ लगातार पत्र व्यवहार और व्यक्तिगत रुप से मिलते रहने के बाद आखिरकार 6 जनवरी, 2023 को नगर निगम की साधारण सभा में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद 1 जून 2023 को तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने इस चौराहे का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। तब से इसका निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य सुथार समाज के प्रत्येक घर पहुंचे और उनसे सहयोग लिया, जिससे इस सर्किल को साकार रुप दिया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।