श्री श्रीयादे माता की जयन्ती रविवार को, शोभायात्रा निकलेगी
जोधपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। कुम्हार (प्रजापति) समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादे माता की जयन्ती रविवार को धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इसके तहत श्री श्रीयादे माता जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष लूणाराम घोडेला ने बताया कि समारोह के अन्तर्गत जोधपुर को 41 प्रखण्डों में विभाजित किया गया है। इस समारोह में आज शाम श्री श्रीयादे माता मन्दिर रातानाडा पर भजन संध्या आयोजित होगी। इस भजन संध्या में कालुराम प्रजापति कमल, पन्नालाल टटवाडिया, चेतन ऐणिया के नेतृत्व में समाज के जाने माने भजन गायक अपने भजनों से भक्ति रस की सरिता बहाएंगे। रविवार को सुबह साढे दस बजे श्री श्रीयादे माता मन्दिर रातानाडा से शोभायात्रा निकाली जाएगी। महासचिव सुरेश कुमार मनोरिया ने बताया कि शोभायात्रा रातानाडा से प्रारम्भ होकर नई सडक़, घण्टाघर, कन्दोई बाजार, कटला बाजार, सिटी पुलिस, सर्राफा बाजार, आडा बाजार, कुम्हारियां कुआं, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित होगी।
सचिव राजेश मंगल ने बताया कि इस शोभायात्रा में 51 सामाजिक, धार्मिक, देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां शामिल होगी जिसमें फाइटर विमान, भारतीय कमाण्डो तोप सहित एवं शैक्षणिक झांकियों के साथ भजन मण्डलियां, पंजाब का अनोखा भांगड़ा डांस, जोधपुर की प्रसिद्ध बैण्डों द्वारा मधुर स्वर लहरियां, सोजतसिटी की सुप्रसिद्ध कच्छी घोड़ी नृत्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। संरक्षक केशव कवाहिया व विनोद ऐणिया ने बताया कि इस शोभायात्रा में झाकियों के साथ ही ऊंट, बग्गी, रथ के अलावा व्यायामशाला के कार्यकर्ताओं द्वारा हैरतअंगेज व्यायाम प्रदर्शन किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।