जेकेके में श्री रामलीला महोत्सव मंगलवार से
जयपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र में मंगलवार से पांच दिवसीय 'श्री रामलीला महोत्सव' की शुरुआत होने जा रही है। मध्यवर्ती में प्रतिदिन सायं 7 बजे से स्वगृही नाट्य प्रस्तुति के रूप में वरिष्ठ नाट्य निर्देशक अशोक राही के निर्देशन में रामलीला का मंचन होगा। इसमें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे।
पहले दिन इंद्र रावण के युद्ध के साथ नाट्य प्रस्तुति की शुरुआत होगी। इसी के साथ रावण मंदोदरी विवाह, राम जन्मोत्सव, ताड़का वध, लक्ष्मण-परशुराम संवाद और राम जानकी विवाह सहित अन्य प्रसंग मंच पर साकार होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कार्यक्रम में अभिनय के साथ ही कथक, भरतनाट्यम, लोक नृत्य और लोकगीत भी मुख्य आकर्षण रहेंगे। नाट्य प्रस्तुति में संवादों के साथ ही दोहे, छंद, गीत, घनाक्षरी व चौपाइयों का समावेश भी होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।