श्री राम जानकी विवाह महोत्सव: पुष्प वाटिका उत्सव में सिया जी ने किया गौरी पूजन
जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। चांदपोल बाजार स्थित श्री रामचंद्र जी मंदिर में राम जानकी विवाह महोत्सव के तहत बुधवार को पुष्प वाटिका प्रसंग साकार हुआ। मंदिर को पुष्प वाटिका का स्वरूप दिया गया, जिसमें तरह तरह के पौधे,बेल,बन्दरवाल आदि से सजावट के गई। जहां सीता जी माता पार्वती जी की पूजा के लिये सखियों के साथ आई। इसके अलावा मंदिर जग-मोहन के बीच मे एक बड़ा फवारा लगाया गया। जहां सीता जी ने अपनी सखियों के साथ उसका जल लेकर पूजन किया और दूसरी तरफ ऊंचाई पर बने अटारी(बालकनी) से रामजी ने उनको निहारा। साथ ही सीताजी माता पार्वती से श्रीरामजी को पति के रूप में पाने के लिये प्रार्थना की।
महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि इस उत्सव में मंदिर भक्तसमाज की ओर से बधाई गायन भी हुआ। जिसमें गौरी पुजन को दिन छे आज सखी और सिया पूजत गौरी को आदि विशेष पद गाए गए।
तिवाड़ी ने बताया कि इस महोत्सव में गुरुवार को धनुष यज्ञ प्रसंग साकार होगा। इससे पहले अयोध्या नगरी में विवाह निमंत्रण दिया जाएगा। महोत्सव में एक दिसंबर को श्री ठाकुरजी का सगाई तिलक समारोह व मेंहदी उत्सव, मटकोर पूजन आदि कार्यक्रम होंगे। वहीं 2 दिसंबर को बारात निकासी, फेरे, भावरी उत्सव व सिंदूर दान उत्सव का आयोजन होगा।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को मंदिर परिसर को जनकपुर का स्वरूप दिया गया। जहां कई तरह की दुकानें सजाई गई। मंदिर में श्रीराम के नगर दर्शन का चरित्र साकार हुआ, जिसके तहत श्री राम और लक्ष्मण जी मिथिला दर्शन को निकले और मिथिला में सारे बाजार का दर्शन किया। सारे मिथिला वासी दोनों भाइयों के रूप को देखकर मंत्रमुग्ध जो गये एवं सभी नारियां मन ही मन गौरी गणेश को मनाने लगी कि यह किशोर सिर्फ सीता जी के ही लायक है और श्री राम और सीता जी का विवाह हो जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।