श्री राजपूत करणी सेना स्थापना दिवस: राजधानी जयपुर में केसरिया वाहन रैली

WhatsApp Channel Join Now
श्री राजपूत करणी सेना स्थापना दिवस: राजधानी जयपुर में केसरिया वाहन रैली


श्री राजपूत करणी सेना स्थापना दिवस: राजधानी जयपुर में केसरिया वाहन रैली


जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। श्री राजपूत करणी सेना के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार की शाम को एक भव्य केसरिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एसके आईटी कॉलेज, जगतपुरा से शुरू होकर विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई महाराणा प्रताप सर्किल, प्रताप नगर तक पहुंची। रैली का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जिससे उत्सव का माहौल और भी रंगीन हो गया।

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि करणी सेना लोकेंद्र सिंह कालवी के लिए तीसरे बेटे के समान है। जिसकी शुरुआत लोकेंद्र सिंह कालवी ने की थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में बूंदी में पांच सौ साल पुरानी सूरजमल की छतरी हटाई गई। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कालवी ने यह भी कहा कि सरकार को अपनी धरोहर को संजो कर रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को इतिहास का सही ज्ञान मिल सके। वहीं मुख्य कार्यक्रम महाराणा प्रताप सर्किल, प्रताप नगर में आयोजित किया गया। जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कई युवाओं ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया, जिससे स्थापना दिवस का आयोजन और भी विशेष बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story