श्रीकृष्ण विचार व जनसमरसता सांस्कृतिक सम्मेलन गुरुवार को

WhatsApp Channel Join Now
श्रीकृष्ण विचार व जनसमरसता सांस्कृतिक सम्मेलन गुरुवार को


जयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर की ओर से गुरुवार को वडल्लया हनुमान मंदिर,खोज्जियों की ढ़ाणी,मुहाना सब्जी मंडी रिंग रोड़ स्थित एक विद्यालय परिसर में श्री कृष्ण विचार व जन समरसता सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।

संस्था अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 से 2 बजे की बीच आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के कर कमलो से प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के वर्तमान चेयरमैन हंसराज गंगाराम अहीर होगे । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के चेयरमैन संतराज यादव, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, से.नि. न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद यादव, आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर कमेटी के चेयरमैन पूर्व न्यायमूर्ति रवींद्र सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य लोग शिरकत करेंगे । अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के प्रवक्ता अनिल यादव के अनुसार सम्मेलन का मकसद जनमानस के बीच भगवान श्रीकृष्ण के विचारों का बीजारोपण करना तथा समाज में समरसता का वातावरण पैदा करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story