बीकानेर में पहली बार होगी श्रीकृष्ण कथा, साध्वी दिवेशा भारती आएंगी

बीकानेर में पहली बार होगी श्रीकृष्ण कथा, साध्वी दिवेशा भारती आएंगी
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में पहली बार होगी श्रीकृष्ण कथा, साध्वी दिवेशा भारती आएंगी


बीकानेर, 25 दिसंबर (हि.स.)। संभाग मुख्यालय पर पहली बार श्रीकृष्ण कथा का आयोजन 27 दिसम्बर से होगा। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण कथा का वाचन साध्वी दिवेशा भारती करेंगी।

यह जानकारी सोमवार को प्रेस-कांफ्रेंस में प्रेम प्रकाशानंद, साध्वी गोपिका भारती व रीना भारती ने संयुक्त रुप से दी। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार के लिए एक पोस्टर का विमोचन भी गोपाल अग्रवाल व मनीष सोनी की मौजूदगी में किया गया। उन्होंने बताया कि 27 से 31 दिसम्बर तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर एक से चार बजे तक होने वाली श्रीकृष्ण कथा में श्री कृष्ण भगवान की अलौकिक लीलाओं को प्रेरणादायक कथा प्रसंग एवं सुमधुर भजनों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। बुधवार को नरसिंह मेहता प्रसंग, गुरुवार को कृष्ण जन्म प्रसंग, शुक्रवार को द्रोपदी प्रसंग, शनिवार को नामदेव प्रसंग व रविवार को समापन पर रुक्मणि प्रसंग का आयोजन होगा। छोटी काशी कही जाने वाले बीकानेर क्षेत्र के निवासियों से सपरिवार कार्यक्रम में पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ को प्राप्त करने का आह्वान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story