श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: भजन-नृत्य की जुगलबंदी

WhatsApp Channel Join Now
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव: भजन-नृत्य की जुगलबंदी


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में मनाए जा रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन परिवार एवं त्रिवेणी सत्संग मंडल के सदस्यों ने भक्ति भाव से किया। दर्जनों सदस्यों ने एक स्वर, लय ताल में भजनों की प्रस्तुतियां दीं। भजनों की धुन पर दर्शनार्थी भी खुद का नाचने से नहीं रोक सकें। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी और गौरांग महाप्रभु के चित्रपट का पूजन कर कीर्तन का शुभारंभ किया। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने गायकों-वादकों का तिलक-दुपट्टा-प्रसाद देकर सम्मान किया। भक्ति से सराबोर वातावरण में और राधे-राधे के जयघोष के बीच भजन-कीर्तन का यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। मनीष शर्मा, अमित खंडेलवाल, कुलदीप शर्मा, महेंद्र एवं अन्य ने झलक पहले जैसी दिखानी पड़ेगी..., हाथ जोडक़र मांगता हूं ऐसा और जनम तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म..., दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से...जैसे भजनों से हाजिरी दी।

आज प्रभात संकीर्तन:

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 6 अगस्त को प्रभात बेला में राधा गोविंद कृपा प्रभातफेरी मंडल द्वारा प्रभात संकीर्तन निकाला जाएगा। गुरुवार, 7 अगस्त को श्रीमन माधव गौड़ेश्वर संकीर्तन मंडल एवं गौर गोविंद महिला मंडल की ओर से भजन संध्या होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story