जन्माष्टमी पर होंगे श्रीकृष्ण-बलराम के बीस मिनट में दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जन्माष्टमी पर होंगे श्रीकृष्ण-बलराम के बीस मिनट में दर्शन


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। श्री कृष्ण-बलराम मंदिर में 26 अगस्त की जन्माष्टमी को लेकर ख़ास तैयारियां शुरू हो गई हैं, भगवान कृष्ण के जन्म पर पूरे शहर के लाखों लोग मंदिर में आकर उनका विशेष आशीर्वाद लेते है और आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ते हैं। इस जन्माष्टमी पर ज्यादा से ज्यादा भक्तों को भगवान के दर्शन हो इसके लिए मंदिर और शहर के पुलिस प्रशासन ने मिलकर अनूठी पहल की है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, लॉ एंड आर्डर के आईपीएस कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट,एसीपी ने पुलिस लवाजमे के साथ मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियों का जायजा लिया।

जन्माष्टमी पर भक्तों की सहूलियत के लिए पुलिस और मंदिर प्रशासन ने मिलकर बहुत ही बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारियां की है। इस बार मंदिर में दर्शन के लिए दो पंक्तियाँ लगाईं जायेंगी। जिससे भक्त सिर्फ बीस मिनिट के अन्दर की भगवान के दर्शन कर सकेंगे। रात के समय में भी भक्त बहुत ही थोड़े समय में भगवान कृष्ण की सुन्दर छवि के नयनाभिराम दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में इस बार पार्किंग के लिए भी बहुत ही पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने दस हज़ार गाड़ियों की पार्किंग का आश्वासन दिया है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट करने के निर्देश भी दिए है द्य इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आने वाले भक्तों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस बार ख़ास इंतजाम किये हैं। जिससे भक्तों को कोई भी असुविधा ना हो। मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद प्रेषित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story