पाटोत्सव: मयूर अलंकार से सजे कृष्ण बलराम
जयपुर, 14 मई (हि.स.)। श्रीकृष्ण-बलराम में पिछले पांच दिनों से आध्यात्मिक उत्सव पाटोत्सव का आयोजन हो रहा है जिसमें हज़ारों भक्त रोज़ भगवान् के दर्शन करने के लिए पहुंचे। पाटोत्सव मे भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया और साथ ही फूल बंगला झाँकी सजाई गई। श्री कृष्ण बलराम मंदिर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जैसे भजन संध्या, शिशुपाल वध नाटक का मंचन आदि। भक्तों ने भगवान की रथ यात्रा में संकीर्तन करते हुए नृत्य किया। मंगलवार को पाटोत्सव के अंतिम दिन श्रीकृष्ण बलराम का सुन्दर मयूर अलंकार हुआ। जिसे देखकर भक्त भाव विभोर हो गए।
पाटोत्सव के अंतिम दिन ग्लोबल हरे कृष्ण मूवमेंट और इस्कॉन बेंगलुरु के अध्यक्ष, पद्मश्री मधु पंडित दास का आध्यात्मिक व्याख्यान हुआ। मंदिर के वृन्दावन गार्डन में श्री कृष्ण बलराम और गौर निताई का महा अभिषेक हुआ। जिसमे मधु पंडित दास,अमितासन दास (अध्यक्ष हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर एवं मुंबई) अनंत शेष दास एवं राधा प्रिय दास (उपाध्यक्ष हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर), सुव्यक्त नरसिम्हा प्रभू (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट चेन्नई), जगमोहन कृष्ण प्रभु (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट अहमदाबाद) राजीव लोचन प्रभु (अध्यक्ष हरे कृष्ण मूवमेंट हुबली) उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।