सुन्दर सजीले रथ पर सवार होकर निकले श्रीकृष्ण-बलराम
जयपुर, 11 मई (हि.स.)। श्री कृष्ण -बलराम मंदिर के पाटोत्सव के दूसरे दिन विशाल रथयात्रा का आयोजन हुआ। श्री कृष्ण बलराम की रथ यात्रा में पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त शामिल हुए, यह विशाल रथयात्रा जगतपुरा फ्लाई ओवर से शुरू होकर श्री कृष्ण बलराम पहुंची, इसके पश्चात मंदिर में महारती का आयोजन हुआ ।
मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास जी ने बताया की श्रीकृष्ण बलराम रथ यात्रा के लिए रथ को विशेष फूलों और लाइट्स से सजाया गया। भक्तों ने नाचते गाते और हरिनाम संकीर्तन करते हुए भगवान का स्वागत किया धार्मिक अनुष्ठानों के बाद जैसे ही यात्रा आरम्भ हुई तो वहां का पूरा माहौल आस्था और भक्ति से सराबोर हो गया। भक्त पूरे उत्साह के साथ हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते हुए यात्रा में चलते रहे और नृत्य करते रहे।
उन्होंने पाटोत्सव के आगे के दिनों की जानकारी देते हुए कहा की तीसरे दिन शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, चौथे दिन भजन संध्या और पांचवें दिन महाभिषेक होगा। पाटोत्सव में अक्षय पात्र चेयरमैन, पद्मश्री मधु पंडित दास जी का आध्यात्मिक व्याख्यान भी होगा। उन्होंने सभी भक्तों से बड़ी संख्या में जुड़कर मंदिर के 12वें पाटोत्सव को सफल बनाने की अपील की ।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।