श्री गोगुरु पुष्टि महा महोत्सव 23 दिसंबर से

श्री गोगुरु पुष्टि महा महोत्सव 23 दिसंबर से
WhatsApp Channel Join Now
श्री गोगुरु पुष्टि महा महोत्सव 23 दिसंबर से


जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। श्री बाबाजी की कुंई बलराम आश्रम ट्रस्ट श्री बलराम नगर बस्सी की ओर से श्री गौगुरु पुष्टि महा महोत्सव का आयोजन श्री बलराम आश्रम बस्सी चक में 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। कथा के मनोरथी अनिता एवं कमलेश खंडेलवाल खानपुरा वालों ने बताया कि इस अवसर पर वैष्णव रत्न संत स्वामी बलराम दास महाराज का 113 वें सात दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अनेक प्रकार के धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। मुख्य धार्मिक आयोजन की कड़ी में श्री गौ भक्त कथा का आयोजन भी होगा जिसमें कथा व्यास प्रहलाद दास महाराज अपने कथा प्रवचनों से भक्तों को गो कथा का रसपान कराएंगे।

इस आयोजन का शुभारंभ 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा लक्ष्मण जी महाराज मंदिर गुडा से रवाना होकर बालाजी की कुंई बलराम आश्रम पहुंचेगी। कथा महोत्सव में अग्रपीठ रेवासा धाम के राघवाचार्य जी महाराज, लोद्रा वाले स्वामी बलराम दास जी महाराज, सिद्ध पीठ बैनाडा धाम के स्वामी रामदयाल दास जी महाराज सहित अनेक विद्वान संतों का आयोजन में सानिध्य प्राप्त होगा।

कथा आयोजन के तहत प्रतिदिन गो पुष्टि महायज्ञ होगा। इसके अलावा श्री नर्मदेश्वर रुद्राभिषेक, गौ सहस्त्रार्चन के साथ ही प्रथम दिन भागवत महात्म में गौ महिमा गोकर्ण उपाख्यान पर विशेष प्रवचन होंगे। 24 दिसंबर को गो महिमा कपिल देवहूति संवाद, 25 दिसंबर को ध्रुव चरित्र, स्त्री धर्म की महिमा, कपिल देवहूति संवाद, 26 दिसंबर को श्री वामन अवतार, और कृष्ण जन्म की कथा होगी। इसी प्रकार 27 दिसंबर को श्री कृष्ण लीला और गौ महिमा के साथ ही गिरिराज पूजन का विशेष आयोजन होगा जिसमें भक्त गिरिराज जी महाराज की पूजा करेंगे। 28 दिसंबर को कंस वध और रुक्मणी विवाह उत्सव में भगवान के विवाह महोत्सव को विशेष रूप से मनाया जाएगा। 29 दिसंबर को भागवत धर्म, सुदामा चरित्र के साथ ही कथा की पूर्णाहुति होगी आयोजन की कड़ी में 29 दिसंबर को श्री गुरु महाराज जी का अभिषेक सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा। इसके बाद श्री राम नाम संकीर्तन और बलराम सत्संग मंडल की ओर से आरती पूजा का आयोजन होगा। दोपहर 12:30 बजे भक्तों के लिए महाप्रसादी होगी जिसमें सभी भक्तगण प्रसादी ग्रहण करेंगे। इसी के साथ आयोजन की पूर्णाहुति होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story