समयबद्ध रूप से हो महिला अत्याचार के लंबित प्रकरणों का निस्तारण- जिला कलक्टर श्रीगंगानगर

समयबद्ध रूप से हो महिला अत्याचार के लंबित प्रकरणों का निस्तारण- जिला कलक्टर श्रीगंगानगर
WhatsApp Channel Join Now
समयबद्ध रूप से हो महिला अत्याचार के लंबित प्रकरणों का निस्तारण- जिला कलक्टर श्रीगंगानगर


श्रीगंगानगर, 8 मई (हि.स.)। महिला अत्याचार उत्पीड़न समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने महिला अत्याचार से संबंधित लंबित प्रकरणों के समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक होने पर ऐसे प्रकरणों को पुलिस द्वारा केस ऑफिसर स्कीम में भी शामिल किया जाए। उन्होंने नियमित रूप से ऐसे प्रकरणों में कार्रवाई करने की आवश्यकता जताई।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन कैलाश चंद्र शर्मा, एडीएम सतर्कता नरेंद्र पाल सिंह, सीओ सिटी बी.आदित्य (आईपीएस), सुमित्रा बिश्नोई, अनिल माकड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विक्रम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story