श्रीराम मंदिर के लिए लोगों को पीले चावल से निमंत्रण

श्रीराम मंदिर के लिए लोगों को पीले चावल से निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
श्रीराम मंदिर के लिए लोगों को पीले चावल से निमंत्रण


जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर तैयार हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर को लेकर जोधपुर में विश्व हिन्दू परिषद़ की तरफ से आमजन और गांवों में निमंत्रण के लिए पीले चावल बांटे जा रहे है। लोगों को श्रीराम मंदिर के लिए न्यौता दिया जा रहा है।

विहिप के प्रांत मंत्री परेमश्वर जोशी ने बताया कि आगामी वर्ष 2024 में अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का कार्य पूर्ण होने के साथ ही शुभारंभ हो जाएगा। इसके लिए गांव गांव और मोहल्लों में लोगों को न्यौता देने के लिए चावल से निमंत्रण दिया जा रहा है। लोगों को अक्षत देकर निमंत्रण प्रदान किया जा रहा है। आज भारत माता मंदिर में पूजा अर्चना कर निमंत्रण के लोगों को भेजा गया। उन्होंनें बताया श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या के तत्वावधान में पूरे देश में कार्यक्र म होने जा रहे है। लोगों को पीले चावल के साथ रामजी का चित्र भी दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story