मुख्यमंत्री गहलोत को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे दिखाए
जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। इस मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को विधि महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद के लौटते समय प्रदर्शनकारी स्टूडेंट सीएम की गाड़ी के सामने आ गए और नारेबाजी की। अचानक हुए घटनाक्रम से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाया और राजस्थान इकाई के अध्यक्ष भारत भूषण यादव, सचिव रोहित मीणा, देव पलसानिया, गुलजार मीणा, मनु दाधीच को गिरफ्तार किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।