23 अधिकारी-कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
23 अधिकारी-कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस


जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी द्वारा प्राधिकरण पोर्टल पर आनलाईन सेवाओं से संबंधित पत्रावलिया लम्बित रहने पर 23 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस जारी किये गये।

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि पत्रावलियों की जांच करने पर संज्ञान में आया है कि प्राधिकरण में नागरिक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त हो रही विभिन्न जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित ऑनलाईन पत्रावलियों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाना अपेक्षित है परन्तु ऑनलाइन सेवाओं से सम्बन्धित प्रकरणों की पत्रावलिया 23 अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के खाते में सात दिवस से भी अधिक समय से विभिन्न पत्रावलियां लंबित थी।

जेडीसी द्वारा निर्देश दिए गए है कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खाते में लम्बित चल रही पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण किया जाकर जनपयोगी सेवाओं से संबंधित ऑनलाईन पत्रावलियों का समय पर निस्तारण नहीं किये जाने के संबंध में तीन दिवस में जेडीए सचिव को लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जाये अन्यथा जेडीए प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story