क्लोजर के बाद से शहर में भयंकर पेयजल किल्लत : मची त्राहि- त्राहि, पानी की मांग को लेकर आए दिन हो रहा प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
क्लोजर के बाद से शहर में भयंकर पेयजल किल्लत : मची त्राहि- त्राहि, पानी की मांग को लेकर आए दिन हो रहा प्रदर्शन


जोधपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। शहर में पिछले कई दिनों से पेयजल किल्लत के कारण प्रदर्शन हो रहा है। सांगरिया फांटा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

सुंदर विहार मैन चौराहा, राधाकृष्ण विहार, रामदेव कॉलोनी, प्रेम नगर, हिम्मत नगर और इंदिरा नगर सहित कई कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। स्थिति यह है कि लोगों को पीने का पानी टैंकरों से मंगवाना पड़ रहा है, जिसके लिए 1000 से 1500 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता (सिटी) राजेंद्र मेहता ने बताया कि गर्मी में पानी की मांग बढऩे और इन कॉलोनियों के टेल एंड पर होने के कारण पानी का प्रेशर कम है। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

सोमवार को भी क्षेत्र की महिलाओं ने सांगरिया चौराहे पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया था। आक्रोशित महिलाओं ने सडक़ जाम कर दी थी, जिससे बाईपास पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाना पड़ा।

सांगरिया, गणेश नगर, शंकर नगर, प्रेम नगर, राम नगर सहित आसपास की कॉलोनियों में करीब एक लाख की आबादी प्रभावित है। इन क्षेत्रों में तखतसागर फिल्टर हाउस से न्यू हाईकोर्ट कॉलोनी जाने वाली 24 इंच की लाइन से पानी सप्लाई होता है। डीपीएस चौराहे पर स्थित वाल्व पिछले चार दिनों से खराब है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जलापूर्ति के दौरान डीपीएस चौराहे पर लगे वाल्व को घुमाकर पाल गांव की तरफ कर दिया जाता है, जिससे सांगरिया क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाता।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story