जैसलमेर में सोनार किले के पास बाजार में मिला जिंदा बम, दुकानें बंद करवाई

WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर में सोनार किले के पास बाजार में मिला जिंदा बम, दुकानें बंद करवाई


जैसलमेर, 10 जुलाई (हि.स.)। सोनार किले के पास शिव रोड स्थित बाजार में बुधवार काे जिंदा बम मिला। फोर्ट की परिधि से महज बीस फीट की दूरी पर बम मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद करवा दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आसपास का इलाका सील किया गया है।

कोतवाली थाना इंचार्ज सवाई सिंह ने बताया कि प्रशासन ने सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी। भारतीय सेना और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वे बम की जांच कर रहे हैं। सेना का बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करेगा। जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब दस बजे शिव रोड स्थित दुकानों के बाहर दुकानदारों को बम जैसी वस्तु दिखी। पहले तो किसी ने उसे गंभीरता नहीं लिया। लेकिन, जब गौर किया गया तो सबके होश उड़ गए। रॉकेट बम की तरह दिखने वाली भारी वस्तु को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस पड़ताल कर रही है कि बम इस जगह कैसे आया। मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र शेखर भाटिया / Sandeep Mathur

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story