दीपावली पर खरीदारी की रौनक, बाजारों में ऑफर की भरमार

WhatsApp Channel Join Now
दीपावली पर खरीदारी की रौनक, बाजारों में ऑफर की भरमार


जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। दीपावली की रौनक बाजारों में नजर आने लगी है। दीपावली की खरीदारी के लिए लोग अपने -अपने बच्चों को लेकर बाजारों में आने लगे है। जिसके चलते शाम को बाजारों में यातायात जाम की स्थिति भी देखने को मिलने लगी है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाजारों को अलग-अलग थीम के साथ सजाया गया है। जयंती बाजार, इंदिरा बाजार, किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार में सहित मानसरोवर, बरकत नगर, सांगानेर, वैशाली नगर और झोटवाड़ा में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

इलेक्ट्रोनिक बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों की तरफ से कैशबैक व फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में टीवी, एलईडी, फ्रिज, मोबाइल , एसी के अलावा अन्य बिजली के सामानों की खरीदारी जोरों पर है। इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट में खरीदारी को देखते हुए इस बार पिछले साल की अपेक्षा दोगुना कारोबार होने की उम्मीद है। कुछ लोग धनतेरस पर फ्रिज, मोबाइल समेत अन्य सामान खरीदने के लिए एड़वांस बुकिंग भी करा रहे है। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए दीपावली से छह दिन पहले से व्यापारियों के चेहरे पर एक उमंग नजर आने लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story