शिवम् नाट्यालय का 52वां आरंगेत्रम रविवार को 

WhatsApp Channel Join Now
शिवम् नाट्यालय का 52वां आरंगेत्रम रविवार को 


जोधपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। शिवम् नाट्यालय का 52वां आरंगेत्रम दिक्षिता जैन द्वारा 24 नवंबर को टाउन हॉल में होने जा रहा है।

दिक्षिता जैन का जन्म जोधपुर में वर्ष 2012 में हुआ। दिक्षिता मयूर चौपासनी स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा है। नृत्य के साथ नाट्य कला व स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है। वह स्कूल में ऑल राउंडर का खिताब जीत चुकी है तथा फुटबाल जिला टूर्नामेंट में भी खेल चुकी है।

दिक्षिता ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ इस नृत्य कला की विभिन्न मुद्राओं को बारीकी से प्रशिक्षण लिया है। नृत्य साधना के साथ दिगम्बर जैन समाज व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में भी अपनी नृत्य की प्रस्तुतियां दे चुकी है। बचपन से ही नृत्य में रूचि होने के कारण दिक्षिता ने मात्र 3 वर्ष की आयु में गुरु डॉ मंजूषा चंद्र भूषण सक्सेना के नेतृत्व में भरतनाट्यम की विधिवत साधना प्रारंभ की। पिता अंकुश जैन डीवीपी (एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक) तथा माता ऋचा जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story