जयपुर में शिवसेना (शिंदे) का हुंकार: हिंदू पुनर्जागरण का आह्वान
जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रदेश स्तरीय बैठक राजधानी जयपुर में आयोजित हुई। जिसमें हिंदू पुनर्जागरण और राष्ट्र रक्षा को लेकर आक्रामक तेवर देखने को मिले। बैठक में मुख्य सचिव कुशल सिंह राठौड़, प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी और युवा सेना राज्य प्रमुख सचिन सिंह गौड़ ने संगठन को वैचारिक मजबूती और सक्रियता का संदेश दिया।
मुख्य सचिव कुशल सिंह राठौड़ ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदू समाज को भ्रमित किया जा रहा है,जबकि भारत का मूल स्वरूप सनातन पर आधारित है। उन्होंने पड़ोसी देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता बताई।
प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी ने कहा कि अब बड़ा दिल नहीं,बल्कि मजबूत इरादों का समय है। उन्होंने धर्मांतरण को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए इसे रोकने के लिए सख्त कानूनों की वकालत की और युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। युवा सेना प्रमुख सचिन सिंह गौड़ ने शिवसेना को राष्ट्रवादी शक्ति बताते हुए सीमावर्ती राज्यों में हिंदू सुरक्षा जन आंदोलन चलाने की घोषणा की।उन्होंने अवैध घुसपैठ और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान तेज करने की बात कही।
बैठक के अंत में नेताओं ने व्यापक हिंदू जन जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

