मुख्यमंत्री को प्रदेश के विकास को लेकर चिंता, विशेष कर सीमांत को लेकर गंभीर : रविंद्रसिंह भाटी
जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। बाड़मेर में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की चिंता है, विशेष कर सीमांत को लेकर वे गंभीर है। उनके साथ शिष्टाचार मुलाकात हुई है। वे काफी सकारात्मक दिखे है। भाटी मंगलवार को जोधपुर प्रवास पर पहुंचे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई शिष्टाचार बातचीत पर कहा कि मुलाकात को सकारात्मक थी और कहा कि पार्टी में जाने के लिए सहयोगियों से सलाह मशविरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री विकास से लेकर गंभीर है। उनको शिव क्षेत्र विशेषकर सीमांत क्षेत्र को लेकर वे गंभीर है।
भाटी ने किसी पार्टी में जाने के सवाल पर कहा कि जो भी निर्णय लिया जाएगा वह जनता को पूछकर लिया जाएगा। जनता के पीछे ही जाएंगे। जनता को पूछकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। जनता का पूरा सहयोग एवं आशीर्वाद है। लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर कहा कि जनता जो कहेगी वही निर्णय लिया जाएगा। मारवाड़ी लहजे में कहा कि पहले भी भचीड़ उड़ाता आया है और आगे भी भचीड़ उड़ेला।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।