शीतला माता मेला एक अप्रैल से : पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध, प्रशासन जुटा तैयारियों में
जोधपुर, 26 मार्च (हि.स.)। कागा की पहाड़ियों में स्थित शीतला माता मंदिर में इस बार एक अप्रैल से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां पूर्ण की गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पॉलिथीन की थैली पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर परिसर में पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा इस बार पूरे मंदिर परिसर को वातानुकूलित किया गया है।
शाम ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा मेला :
कार्यालय अधिकारी कुलदीप गहलोत ने बताया कि 1 अप्रैल शाम 4:30 बजे ध्वजारोहण के साथ मेले की शुरुआत होगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर में 35 पुजारी की टीम 2 घंटे के अवधि में बारी बारी से सेवाएं देगी। वहीं सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड और 60 हाई क्वालिटी के कैमरे भी लगवाए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बेरिकेडिंग भी की गई है। इसके अलावा पीने के पानी के लिए आरओ प्लांट भी लगाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।