तीन दिन के टूर पर परिवार समेत रणथम्भौर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी ने की टाइगर सफारी
सवाई माधोपुर, 27 मार्च (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। वे परिवार समेत रणथम्भौर पहुंचीं है। इसी कड़ी में उन्होंने रणथम्भौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। शिल्पा शेट्टी ने सुबह की पारी में रणथम्भौर के जोन नम्बर छह में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान वे जोन नम्बर छह के एंट्री गेट पर 10 मिनट तक जिप्सी में बैठी रही। यहां एंट्री की सभी फॉर्मेलिटी पूरी होने तक उन्होंने अपने बेटे विवान के लिए रणथम्भौर नेशनल पार्क की कैप भी खरीदी। इसके बाद वे टाइगर सफारी के लिए रवाना हुई।
शिल्पा ने अपने बेटे और बहन शमिता शेट्टी के साथ बाघ और बाघिन की अठखेलियों को निहारा। यहां करीब 10 मिनट तक शिल्पा ने अपने परिवार के साथ बाघिन टी-39 और बाघ टी-101 को निहारा। इस दौरान उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। शिल्पा शेट्टी रणथम्भौर की होटल ताज सवाई विलास में रुकी हुई है। यहां वे 28 मार्च तक रुकेगी। इस दौरान वे रणथम्भौर में फिर से टाइगर सफारी का लुत्फ उठाएगी। होटल सवाई विलास में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ रूक चुके है। यहां उन्होंने अपनी पत्नी का बर्थ डे सेलिब्रेट किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।