शिक्षा शास्त्री परीक्षा 26 अक्टूबर से 40 केंद्रों पर
जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की शिक्षा शास्त्री परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि शिक्षा शास्त्री के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा प्रदेश के 40 केंद्रों पर दो पारियों में होगी। प्रथम वर्ष में 5681 और द्वितीय वर्ष में 1768 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि शास्त्री द्वितीय और तृतीय वर्ष के साथ ही आचार्य द्वितीय वर्ष की ओल्ड स्कीम परीक्षा के लिए जयपुर में राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में विशेष केंद्र बनाया गया है। राजोरिया ने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष उडनदस्तों का गठन किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।