शिक्षा जैन ने जीता शुभंकर शर्मा ऑल इंडिया जूनियर इनविटेशनल सीरीज
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। युवा गोल्फ सनसनी शिक्षा जैन ने विलिंगडन गोल्फ क्लब, मुंबई में आयोजित शुभंकर शर्मा ऑल इंडिया जूनियर इनविटेशनल सीरीज में अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों के बीच उनकी इस जीत ने उनके गोल्फ करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया।
इस टूर्नामेंट में देश के कुछ सबसे प्रतिभाशाली जूनियर गोल्फरों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रतिस्पर्धा और खेल भावना की उच्च स्तरीय प्रदर्शनी देखी गई। जैन का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने पूरे इवेंट में असाधारण संयम और सटीकता का प्रदर्शन किया।
जैन ने अपनी जीत पर कहा, शुभंकर शर्मा इनविटेशनल में जीतना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। प्रत्येक दौर ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती दी, और इतने प्रतिभाशाली साथियों में पहले स्थान पर रहना सम्मान की बात है। यह जीत भारतीय गोल्फ यूनियन की आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेरी तैयारी में बड़ा उत्साह जोड़ रही है।
जूनियर गोल्फ सर्किट में अपने निरंतर प्रदर्शनों के साथ ध्यान आकर्षित कर रहीं जैन की यह जीत उनके बढ़ते प्रशंसकों की सूची में एक और उपलब्धि जोड़ती है और आगामी 22 से 24 नवंबर 2023 तक होने वाले भारतीय गोल्फ यूनियन नेशनल्स के लिए मंच तैयार करती है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करते हुए जैन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने और गोल्फ की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने के प्रति केंद्रित हैं। उनकी यात्रा देशभर के कई युवा एथलीटों के लिए प्रेरणा है, जो दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और संकल्प से आसमान की सीमा होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।