हैरिटेज निगम की ओर से बेघर लोगों के लिए लगायें जायेंगे रैन बसेरे

WhatsApp Channel Join Now
हैरिटेज निगम की ओर से बेघर लोगों के लिए लगायें जायेंगे रैन बसेरे


जयपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से सर्दी के प्रारम्भ को देखते हुए बेघर लोगों के लिए गत वर्ष की तरह रात्रि विश्राम के लिए चार स्थानों पर अस्थायी आश्रय स्थल(रैन बसेरा) लगाये जायेंगे।

हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की यह अस्थायी आश्रय स्थल आदर्श नगर जोन में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे, सिविल लाईन जोन में खासा कोठी पुलिया के नीचे, परमानन्द हॉल सहकार मार्ग सी-स्कीम व हसनपुरा पुलिया के नीचे बेघर लोगों के लिए लगायें जायेंगे।

आयुक्त शेखावत ने यह भी बताया कि उक्त अस्थायी आश्रय स्थलों के अलावा नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से पांच स्थाई आश्रय स्थलों का और संचालन किया जा रहा है जो आदर्श नगर जोन में ज्योति सामाजिक सेवा संस्थान महीपालपुर न्यू दिल्ली की ओर से शहीद भगत सिंह पार्क वृद्धाश्रम आदर्श नगर, सिविल लाईन जोन में सेफ अर्पाेच फॉर नेसेन्ट टर्मिनेशन ऑफ सोशल हर्जाद ई-93 भगवती गार्डन की ओर से रेल्वे स्टेशन के पास, नई भोर संस्था की ओर से दूध मण्डी, पानीपेच तिराहा (ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित), हकीकत सेनीटाईटन सोसायटी के-285 महिपालपुर न्यू दिल्ली द्वारा नगर निगम विधाधर जोन का पुराना भवन शास्त्री नगर व हवामहल जोन(पश्चिम) में माँ आस्था सामाजिक विकास सेवा संस्थान के-399 गली न. 6सी महिपालपुर न्यू दिल्ली की ओर से गोविन्द जी मन्दिर के पास जनता मार्केट के पास लगायें जायेंगे।

हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सर्दी के मौसम में जिन लोगों के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। उन लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इन रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है जिससे सर्दी के मौसम में बेघरों को रहने के लिए सहारा मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story