जहां हार तय नजर आई, वहां कार्यकर्ताओं को झोंक दिया - शेखावत

जहां हार तय नजर आई, वहां कार्यकर्ताओं को झोंक दिया - शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
जहां हार तय नजर आई, वहां कार्यकर्ताओं को झोंक दिया - शेखावत


नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला। लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर विपक्ष द्वारा सर्वसम्मति न बनने देने और अपना उम्मीदवार खड़ा करने पर शेखावत ने कहा कि वैसे कांग्रेस में परिवारवाद को देखने का एक आईना यह भी है कि जहां जीत दिखी वहां सोनिया, राहुल से अब प्रियंका तक परिवार में ही सीटें बांट ली गईं। जैसे लोकसभा क्षेत्र पुश्तैनी जागीर हों, लेकिन जहां हार तय नजर आई, वहां कार्यकर्ताओं को झोंक दिया। उन्होंने तंज कसा, ''पाखंड की अति!!!''

‘आपातकाल’ स्वतंत्र भारत के इतिहास का ‘काला दिवस’

आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर शेखावत ने कहा कि भारत की जनभावना को बंदी बनाने के भयावह प्रयास का नाम था ‘आपातकाल’, जिसने कांग्रेस के चरित्र को देश और दुनिया के सामने लाया। स्वतंत्र भारत के इतिहास का ‘काला दिवस’ हमें याद दिलाने के लिए है कि लोकतंत्र और संविधान पर हमला करने वाले लोकतंत्र की शक्ति के आगे टिक नहीं पाते।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story