राहुल गांधी पर शेखावत का तंज, कहा - चोर की दाढ़ी में तिनका

WhatsApp Channel Join Now
राहुल गांधी पर शेखावत का तंज, कहा - चोर की दाढ़ी में तिनका


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा। शनिवार को नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे शेखावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी को लेकर किए ट्वीट पर कहा कि हिंदी में एक सामान्य कहावत है। मैं राहुल गांधी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कहा जाता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका।

नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर शेखावत ने कहा कि मदन राठौड़ जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। लगभग 30 साल से मेरा और उनका संबंध है। जब मैं छात्र राजनीति में था, तब से लेकर आज तक मैं पूरे भरोसे और विश्वास के साथ एक बात कह सकता हूं कि मदन जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा, नए उत्साह और नए जोश का संचार होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कुनबा और अधिक मजबूत होकर उभरेगा। आने वाले पंचायती राज, विधानसभा के उप चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में जनता एक बार फिर भाजपा को आशीर्वाद देगी। हम सब लोग मिलकर भाजपा का कमल हर गांव तक खिले, इसके लिए संकल्पबद्ध होकर काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story