शेखावत ने चाय पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से दिनभर की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
शेखावत ने चाय पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से दिनभर की मुलाकात


जोधपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा करते हुए चुनाव का फीडबैक लिया।

शेखावत के अजीत कॉलोनी स्थित निवास पर सुबह से लोगों का आना शुरू हो गया था। फिर वे भाजपा के मीडिया सेंटर पहुंचे। शेखावत ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सक्रिय सकारात्मक सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि किसी साथी के चेहरे पर निराशा की एक लकीर नहीं थी। हमने पीएम मोदी पर जनता- जनार्दन के अटल विश्वास को हर बूथ पर देखा है। घर और मीडिया सेंटर पर सभी साथियों-सहयोगियों से मिलना आत्मीय खुशी दे गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story