शेखावत और गहलोत ने जोधपुर में बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर की कड़ी भर्त्सना

WhatsApp Channel Join Now
शेखावत और गहलोत ने जोधपुर में बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर की कड़ी भर्त्सना


जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में नाबालिग के साथ हो रहे अत्याचार की निंदा की है। शनिवार को जोधपुर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए इस घटना की निंदा की, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखकर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

जोधपुर में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर में नाबालिग के साथ हो रहे अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं। शेखावत ने कहा कि इस तरह के हालात बिल्कुल ही स्वीकार्य नहीं हैं। प्रशासन को तुरंत इस बात पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। अगर आधिकारिक चूक हुई है, तो इसके लिए जिम्मेदार जो भी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सरकार करे। मैंने प्रशासन और सरकार से भी आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाए और सबसे सख्त सजा मिले।

हरियाणा में हो रहे चुनाव को लेकर शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी चुनाव गंभीरता के साथ लड़ती है और पूरा भरोसा है कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 साल से हरियाणा व देश में प्रगति की है, जिससे हरियाणा में भी परिवर्तन हुआ है। हरियाणा में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार लगातार सरकार बनाएगी। जोधपुर आए गजेंद्र सिंह शेखावत देश के मशहूर कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा के घर पहुंचे और उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की।

दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जोधपुर में 15 दिन में नाबालिग से बलात्कार की पांचवीं घटना सामने आई है। पिछली एक घटना में बालिका के साथ हुई दरिंदगी के बाद के कुछ दृश्य सोशल मीडिया पर आए जो बेहद ही दुखी एवं विचलित करने वाले हैं। छोटी छोटी बच्चियों के साथ जिस तरह यौन हिंसा की जा रही है वह समाज एवं सरकार के माथे पर कलंक है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में रोज औसतन 19 बालिकाओं एवं महिलाओं का बलात्कार हो रहा है। ऐसी घटनाएं पुलिस और सरकार के लिए शर्मिन्दा करने वाली होनी चाहिए और पुलिस को महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना चाहिए। राजस्थान में अब हालात गंभीर हो चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story