राम मंदिर के लिए बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 15 से

WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर के लिए बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा 15 से


जोधपुर, 13 सितम्बर (हि.स.)। हिन्दू समाज में जन जागरण के लिए बजरंग दल द्वारा देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है। इसके तहत जोधपुर प्रान्त में 15 सितंबर से यात्रा निकलेगी।

प्रान्त उपाध्यक्ष मानाराम विश्नोई ने बताया कि प्रांत के 23 जिले 138 प्रखंड और 3200 गांव तक यात्रा जाएगी। यात्रा के दौरान शौर्य का संदेश, गो माता का पूजन, बलिदानी सैनिक, कार सेवक एवं समाजसेवी व्यक्ति का सम्मान होगा। इस यात्रा में सम्पूर्ण हिंदू समाज एकजुट होकर हिंदू शक्ति का परिचय देते हुए सहभागी बनेगा। हिंदुत्व का भाव रखने वाले सभी स्वजन इस शौर्य जागरण यात्रा के समापन कार्यक्रम हिंदू शक्ति संगम में सहभागी बनेंगे।

विहिप प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि शहर में यात्रा का शुभारंभ 15 सितंबर को सुबह रातानाडा गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू होगा और 15 व 16 सितंबर को पूर्वी जिले के रातानाडा, बनाड़, मंडोर, माता का थान, बागर, महामंदिर, भीतरी शहर व चांदपोल क्षेत्र में भ्रमण करेगी। इसके बाद 17 व 18 सितंबर को पश्चिम जिले के झालामण्ड श्रीयादे मंदिर से शुरू होकर कुड़ी भगतासनी, सरस्वती नगर, बासनी, सांगरिया, भगत की कोठी, सरदारपुरा, नंदनवन, हाउसिंग बोर्ड पाल गांव, डाली बाई मन्दिर, सूथला, चौपासनी, केशव नगर, प्रताप नगर, मसूरिया, शास्त्रीनगर, सूरसागर बड़ा रामद्वारा पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

यात्रा शहर के सभी प्रमुख संतो महंतों के सान्निध्य में निकलेगी जिसका कई जगह सामाजिक व्यापारी संस्थाओं संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। क्षेत्र के बड़े मंदिरों पर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा से स्वागत कर रथ की पूजा अर्चना की जाएगी। समापन पर 24 सितंबर को हिन्दू शक्ति संगम रावण का चबूतरा मैदान में होगा जिसमें मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय सयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन होंगे।

बजरंग दल प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत करने व अमर बलिदानों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु संकल्पबद्ध करना है। उन्होंने कहा दुव्र्यसनों से दूर रहकर देशभक्ति से युक्त बलशाली हिंदू युवा आज देश की ताकत है इस महत्व को समझें। स्वावलंबी स्वाभिमानी राष्ट्रभक्त हिंदू युवा राष्ट्र के लिए उद्देश्य पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हो।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश

Share this story